कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की जान चली गई. उसका शव हाईटेंशन लाइन की पोल पर लटका रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली बंद कराकर शव को उतारा. अब सवाल खड़ा होता है कि लाइनमैन को परमिट क्यों नहीं दिया गया? आखिर मौत का जिम्मेदार कौन है?

दरअसल, यह पूरी घटना कुंडम ब्लॉक के तिलसनी की है. बताया जा रहा है कि कुंदन तिलसनी स्थित वितरण केंद्र में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी कौशल किशोर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कर सुधार कार्य रहा था. इस दौरान वह करंट की चपेट में गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बिजली की तार पर शव को चिपका देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें- शिवाय अपहरण कांड: सातवा आरोपी भी गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है चौंकाने वाला खुलासा

इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बिजली बंद करवाकर शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अगर कंपनी की लापरवाही से कर्मचारी की जान गई तो क्या जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी? हालांकि, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H