कुमार इंदर, जबलपुर। JABALPUR MURDER CASE: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो दिन बाद अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है। मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है।
प्रयागराज से हथियार लेकर आया था प्रेमी
दरअसल, बीते शुक्रवार को सुपाताल की पहाड़ी पर एक युवती की लाश बरामद हुई थी। मृतिका की पहचान 18 साल की लक्ष्मी अहिरवार के रूप में हुई थी। कई दिनों तक पूछताछ करने और जांच के बाद मालूम पड़ा कि प्रयागराज में रहने वाले उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी। आरोपी खून करने से पहले जबलपुर के एक होटल में किराए से रह रहा था। वह प्रेमिका की हत्या के इरादे से ही आया था और अपने साथ हथियार भी लेकर आया था।
रिश्तेदारों के साथ मजदूरी करने आई थी मृतिका
एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि “मृतिका खजुराहो से मजदूरी करने अपने रिश्तेदारों के साथ आई थी। उसकी दोस्ती प्रयागराज में रहने वाले युवक से हो गई। इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने इसकी हत्या कर दी।”
हत्या की असल वजह पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस हत्या के पीछे हुई विवाद की असल वजह सुलझाने में लगी है। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपी को महिला के चरित्र पर शक हो रहा था। उसे शक था कि लड़की उसे छोड़कर किसी और से बातचीत करती है। यही वजह थी कि उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें