कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से ब्लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने बाथरूम में नहा रही नाबालिग लड़की का वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल कर हजारों रुपए वसलू लिए। आबरू बचाने पीड़िता को अपने ही घर में चोरी करनी पड़ी। जब नाबालिग तीसरी बार घर में चोरी कर रही थी, तो उसके चाचा ने उसे देख लिया। जब नाबालिग ने चोरी करने की वजह बताई तो परिजनों के भी होश उड़ गए।
READ MORE: पिता बना हैवानः नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, दो साल से कर रहा था दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी फरार
बाथरूम में नहाने के दौरान बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक मामला शहर के बरेला थाना क्षेत्र का है। यहां कक्षा 11वीं में पड़ने वाले आरोपी युवक ने बाथरूम में नहाते वक्त एक किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर इसे वायरल करने की धकमी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी नाबालिग से पैसे की उगाही करने लगा। पीड़िता ने लोक लाज के डर से दबाव में आकर उसे पैसे भी दिए। लेकिन आरोपी का लालच बढ़ता ही गया।
READ MORE: घर में सो रहे युवक की कनपटी पर मारी गोली, हत्या की वारदात से फैली सनसनी, आरोपी फरार
घर में पैसे चोरी करते नाबालिग को चाचा ने पकड़ा
पीड़िता ने आबरू बचाने अपने ही घर में चोरी करने का रास्ता चुना। दो बार तो वह किसी तरह घर से पैसे निकाल कर ब्लैकमेल करने वाले युवक को दे दिए। इसके बाद उसे वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई। लेकिन पैसा आता देख आरोपी युवक ने उससे और रुपयों की मांग की। इसके बाद जब नाबालिग तीसरी बार घर में चोरी कर रही थी, तभी उसके चाचा की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने लड़की से चोरी की वजह पूछी। इसके बाद पीड़िता ने पूरी बात उन्हें बताई। जिस पर लड़की के परिवार वालों ने आरोपी के घर वालों को समझाइश देकर युवक को वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने बरेला थाना में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें