कुमार इंदर, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत चलने वाली ट्रेन में अजीबो गरीबों वाकया देखने को मिला, जी हां एक शख्स दानापुर ट्रेन के एसी कोच के नीचे लटक कर ढाई सौ किलोमीटर का तय कर लिया। दरअसल एक शख्स पुणे दानापुर ट्रेन नंबर 12149 में इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के नीचे लटक गया जो इस तरह से ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। 

READ MROE: राजधानी में लोकायुक्त का छापा: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल, ढाबे के पास टीम ने किया ट्रैप

जब रेलवे कर्मचारियों की नजर उस शख्स पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। पहले तो युवक ने बाहर आने से मना किया, लेकिन जब बाद में आरपीएफ को बुलाया गया तो युवक को डांट डपटकर बाहर निकाला गया। उसके बाद उसे RPF के हवाले कर दिया। युवक से पूछताछ की गई तो युवक कुछ भी ठीक से बताने की स्थिति में नहीं था, संभवत संभावना जताई जा रही है कि, युवक बिहार का रहने वाला है और बिहार जाने के लिए इस तरह से ट्रेन की बोगी के नीचे छुपकर लटका हुआ था।

कई स्टेशनों से गुजरती है ये ट्रेन 

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह ट्रेन इटारसी से लेकर जबलपुर के बीच में कई स्टेशनों से गुजरती है और कई स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज भी है। सवाल यह उठता है कि क्या इतने स्टेशनों पर स्टॉपेज होने के बाद भी इस शख्स पर रेलवे स्टाफ आरपीएफ, जीआरपी की नजर नहीं पड़ी। क्या स्टेशनों पर गाड़ी को चेक नहीं किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m