कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कल मंगलवार को शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला हो गया। अवैध शराब बेचने वालों ने बदला लेने के लिए उसके ऑफिस में धावा बोल दिया। बदमाशों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई भी की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बरेला थाना क्षेत्र का है।
शराब ठेकेदार के ऑफिस पर हमला
दरअसल, पीड़ित पक्ष शराब ठेकेदार है। युवक ने बताया, “हाल ही में उन्होंने नर्मदा ढाबे के सामने अवैध रूप से खुलेआम दारू की बिक्री की जा रही थी। जिसके बाद हमने 50-60 क्वार्टर पकड़ी थी। और भी माल था लेकिन हमारे पहुंचते ही उन्होंने छुपा दिया। इसी का बदला लेने के लिए 15-20 बदमाशों ने क़रीबाग स्थित ऑफिस में हमला बोल दिया। तोड़फोड़ कर सब बर्बाद कर दिया। लोकल के लोग और नेता भी इसमें शामिल थे। उनके पास रॉड, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी थी।”
पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप
पीड़ित ने आगे बताया कि “कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। मैनेजर और बावर्ची को मारा। मुझे भी मारने की धमकी दी। कुल्हाड़ी से गेट तोड़कर 5 लाख रुपए ले गए। गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की।” युवक ने पुलिस पर भी घटना के काफी देर बाद पहुंचने का आरोप लगाया।
ASP ने कही जल्द गिरफ्तारी की बात
पूरे मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, :” एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शराब ठेकेदार के ऑफिस में कुछ गुंडों ने मारपीट की। उस पर तत्काल थाना में FIR दर्ज किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में वृद्धि भी की गई है। इसमें अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सभी स्थानीय व्यक्ति हैं। मुंह बांधकर आए थे इसलिए पहचान की जा रही है। जिसके बाद फ़ौरन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें