कुमार इंदर, जबलपुर। जब इश्क परवान चढ़ता है तो वह धर्म, जाति, रंग कुछ नहीं देखता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश के जबलपुर में जहां हिंदू युवती और मुस्लिम लड़के के बीच प्यार हो गया और इस बीच दोनों ने विवाह करने की ठान ली। युवक ने भी लड़की के प्यार में हिंदू धर्म अपना लिया और राम मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी कर ली।
3 सालों से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग
दरअसल, आन मोहम्मद खान (वर्तमान में संजू) और सृष्टि दोनों रांझी क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवक सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता है। टाइपिंग सीखने के दौरान लड़का-लड़की की पहचान हुई थी। पिछले 3 सालों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज सृष्टि हालदार की मांग में सिंदूर भरकर युवक ने उसे जयमाला पहनाई और मंगलसूत्र पहनकर शादी कर ली। इस दौरान बजरंग दल, हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ-साथ लड़की के मात-पिता भी मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम के सामने पेश होकर दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की।
युवती बोली- विश्वास है ये नहीं बदलेंगे
सृष्टि हालदार ने कहा कि “आन मोहम्मद खान ने उससे शादी करने के लिए अपना धर्म बदल दिया है। इसके बारे में सभी को मालूम था और सभी अच्छे से जानते थे। परिवार के लोग सपोर्ट नहीं करते थे। बुआ जो कहती हैं वही होता है। इस वजह से हमनें शादी कर ली। मुझे विश्वास है ये नहीं बदलेंगे। हम थाने भी गए थे तो पुलिस वालों ने पूछा कि तुमने क्यों किया जिस पर मैंने सब बताया? इसके बाद मंदिर आकर शादी कर ली।”
युवक बोला- पहलगाम आतंकी हमले से मन टूट गया
संजू बने आन मोहम्मद खान ने कहा, “मैंने बिना किसी दबाव हिंदू धर्म अपनाया है। देश में जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम का माहौल है, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से मन टूट गया है। जब ऐसी बातें सामने आती हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें