कुमार इंदर, जबलपुर. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के 12 से अधिक पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, पार्षद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने की जिद कर रहे थे. सीएम से मिलने के लिए रवाना होने के पहले ही पुलिस ने निगम पहुंचकर सभी को अरेस्ट कर लिया.

दरअसल, कांग्रेस के पार्षद नगर निगम में भ्रष्टाचार और धांधली सहित अन्य अनियमितताओं की मुख्यमंत्री से शिकायत करने वाले थे. गिरफ्तारी से पहले कांग्रेसियों ने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. मामले की जानकारी मिलते ही ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- रिश्वतखोर वेयर हाउस प्रबंधक और ऑपरेटर: लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, गेहूं में कमी को सही करने मांगे थे 92 हजार रुपए

ओमती पुलिस ने सभी पार्षदों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 172 के तहत हिरासत में लिया है. वहीं भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेसियों ने मनमानी और तानाशाही बताई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री पर गरमाई सियासत: ‘उचक्का’ कहने पर भाजपा के निशाने पर कांग्रेस, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर बोली- सनातन का अपमान करना इनका एजेंडा   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H