कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की पुलिस ने तलाश कर ली है. पुलिस को फरार आरोपी मोखा अपने ही सिटी अस्पताल में छिपा बैठा मिला.
पुलिस को आरोपी के सिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में छिपे होने की जानकारी मिली. वह खुद को कोरोना संक्रमित बता रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर मंगलवार को सरबजीत सिंह की कोविड जांच कराएगी. वहीं सिटी अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर बीती रात से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सीएम की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
बीते दिनों इस मामले में अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मोखा की तलाश थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. इस दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के फटकार के बाद कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया.
500 निकली इंजेक्शन लगाने का आरोप
बता दें कि आरोपी सरबजीत सिंह मोखा शहर वीएचपी अध्यक्ष होने के अलावा जबलपुर में सिटी अस्पताल का मालिक है. नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में जबलपुर पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा समेत अस्पताल के देवेश चौरसिया और भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन पर मामला दर्ज किया गया है. मोखा पर 500 नकली इंजेक्शन मरीजों को लगाने का आरोप है.