कुमार इन्दर, जबलपुर। गुजरात में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री पकड़ाने के मामले में जबलपुर से गिरफ्तार संदीप जैन और उसके रिश्तेदारों की तीन दुकानों को पुलिस ने सील कर दिया है.

पुलिस ने शहर के भगवती फार्मा, सत्यम मेडिकल और सत्येंद्र मेडिकल दुकानों को सील कर दिया है. बता दें कि भगवती फार्मा का संचालक सपन जैन है. जिससे सभी सभी दवा दुकानों के तार जुड़े हुए हैं. वहीं इस मामले में निजी अस्पताल भी पुलिस के निशाने पर हैं, उनकी भूमिका संदिग्ध है.

आपको बता दें गुजरात के गांव में पकड़ाई नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री के तार मध्यप्रदेश के जबलपुर और इंदौर से जुड़े मिले. गुजरात पुलिस ने दो दिन पहले इंदौर से सुनील मिश्रा और जबलपुर से संदीप जैन को गिरफ्तार किया था.

संदीप जैन की गिरफ्तारी के बाद जबलपुर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने दवा बाजार में दबिश दी और तकरीबन 10 दुकानों के स्टॉक को चेक किया था. पुलिस ने दवा मार्केट स्थित संदीप जैन और उसके रिश्तेदारों की दुकान को सील कर दिया है.