कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बढ़ रहे अपराधों की प्रताड़ना केवल नागरिक ही अब तक सह रहे थे, पर अब पुलिसकर्मी भी इसके शिकार होते नजर आ रहे हैं। पाटन थाना अंतर्गत एक विवाद को सुलझाने पहुंचे डायल 100 की गाड़ी पर कुल्हाड़ी से वार कर एक सिरफिरे आरोपी ने कांच तोड़कर चकनाचूर कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
विवाद को सुलझाने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक पाटन थाना अंतर्गत पौड़ी कला गांव में सूचना मिलने के बाद झगड़ा सुलझाने पुलिसकर्मी पहुंचे थे। तभी कुछ दूरी पर लॉक करके खड़ी खाली गाड़ी पर एक सिरफिरे ने कुल्हाड़ी चला दी। बताया जा रहा है कि गांव के ही मक्खन बर्मन ने पुलिस वैन पर हमला है। कुल्हाड़ी से पूरी गाड़ी को आरोपी ने चकनाचूर कर दिया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें