कुमार इंदर, जबलपुर. प्रदेश में बिजली के बड़े हुए दामों के खिलाफ कई सामाजिक संगठन ने सड़क पर उतर के विरोध करना शुरू कर दिया है. जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के साथ सड़कों पर उतरे कई सामाजिक संगठन ने मध्य प्रदेश की बिजली के बड़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष पीजी नाजपांडे ने कहा कि प्रदेश में जनरेट हो रही बिजली को प्रदेश के बाहर सस्ती दरों पर बेची जा रही है. वहीं प्रदेश के अंदर उसके दुगने दाम वसूले जा रहे हैं. संगठन के लोगों ने सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली बिल के नाम पर लोगों पर डाला जा रहा बोझ वापस लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ‘मुझे बचा लो’, डांस सीखते-सीखते कोरियोग्राफर से इश्क कर बैठी युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गई SP ऑफिस
पीजी नाजपांडे ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनरेट हो रही बिजली प्रदेश के बाहर 4 रुपए 21 पैसे प्रति यूनिट की दर से बेची जा रही है. वहीं प्रदेश में जनरेट हो रही बिजली प्रदेश के लोगों को 6 रुपए 71 पैसे की दर से बेची जा रही है. जो कहीं न कहीं गलत है.
इसे भी पढ़ें- नेताजी ने 8 साल तक नहीं दिया समय, जनता ने खुद कर दिया बृज का उद्घाटन, अब सिर पकड़कर बैठ गए अधिकारी
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने अपने बढ़े हुए बिजली के दाम वापस नहीं लिए तो आने वाले समय में न केवल पूरे प्रदेश भर में इस मामले के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा, बल्कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण भी ली जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें