कुमार इंदर, जबलपुर। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने वाले सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव का जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय बजरंग दल और महाकौशल विधि छात्र संगठन समेत हिंदूवादी संगठन ने कार्यक्रम रद्द करने की मांग उठाते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बजरंग दल ने एल्विश यादव को नशे का सौदागर बताया है। बता दें कि आज 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर होटल रॉयल ऑर्बिट में एल्विश यादव का कार्यक्रम होना है। इससे पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है।
READ MORE: New Year Eve Celebration: सड़क पर तैनात हुए 1500 पुलिस अधिकारी और जवान, चेकिंग के लिए 100 से ज्यादा बनाए Checking Point
दरअसल कार्यक्रम में फूहड़ता और शराब परोसे जाने की आशंका को लेकर एतराज जताया जा रहा है। नर्मदा नदी के पास ही होटल होने का हवाला देकर कार्यक्रम रोकने की मांग की जा रही है। एक तरफ हिंदूवादी संगठन इसका विरोध कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर में एल्विश यादव के कार्यक्रम को लेकर युवाओं में बेसब्री देखी जा रही हैं। लगातार उठ रही विरोध की आवाजों के बीच पुलिस भी सतर्क हो गई है। विरोध करने वालों को पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
READ MORE: नए साल का जश्न मनाने का शहर काजी ने किया विरोध, कहा-इस्लामिक तौर पर नए साल का जश्न मनाना गलत, संस्कृति बचाओ मंच ने भी की ये अपील
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारी अध्यक्ष (महाकोशल प्रांत) प्रीति धनधारिया ने बताया कि 31 दिसंबर कि रात को तिलवाराघाट के समीप बने होटल रॉयल ऑर्बिट में होने जा रहे आयोजन में एल्विस यादव को बुलाया जा रहा है। जिसमें न्यू ईयर की पार्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में शराब परोसने की तैयारी है। जिसमें बुक माय शो के ऐप के जरिए टेबल, कपल रूम बुक किए जा रहे है, जबकि मां नर्मदा के तट से लगे कई किलोमीटर तक के दायरे में शराब बेचना प्रतिबंधित है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक