कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में घटिया सड़कों को लेकर लोग काफी परेशान हैं। लगातार रोड धंसने की वजह से जनता के टैक्स के पैसों की भी बर्बादी हो रही है। इस बीच लोक निर्माण विभाग (PWD Minister) मंत्री राकेश सिंह ने आज जबलपुर का दौरा किया और सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान घटिया काम को लेकर मंत्री ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए यह कह दिया कि “मुझे बेवकूफ बना रहे हो।”
दरअसल, अमृत 2 योजना के तहत सड़क खोदकर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी। जिसके बाद सड़क का मरम्मत का काम किया जा रहा था। लेकिन मंत्री को इस दौरान घटिया निर्माण की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह खुद सड़क पर उतरे तो काम देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने अधिकारी से कहा कि भोपाल से टीम बुलाकर जांच करवा लेते हैं। उन्होंने घटिया निर्माण करने वाले लोगों को हटाने के लिए भी कहा।
मंत्री राकेश सिंह अमृत 2 योजना के प्रोजेक्ट प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर के लिए क्या छोड़कर जा रहे हो तुम लोग? मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर को भी मौके पर बुलाया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें