कुमार इंदर, जबलपुर। रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

MP में चीतों के बाद गेंडे को बसाने की तैयारी, वन विभाग ने भारतीय वन्यजीव संस्थान को लिखा पत्र

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ज़ोन पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपर-दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m