कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 54 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शंकरलाल गुर्जर को मुंबई से पकड़ा गया। मामले की शिकायत महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने दर्ज कराई थी। अर्चना ने बताया कि रकम देने के बावजूद उनके बच्चे का मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर थाना में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने इस मामले में पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। वर्तमान में गोरखपुर थाना पुलिस शंकरलाल गुर्जर से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है।

READ MORE: नाबालिग लड़की को जबरन भगाने की कोशिशः विशेष समुदाय के युवक को पेड़ पर बांधकर की पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया

यह है पूरा मामला  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथीताल रेलवे क्राॅसिंग के पास रहने वाली महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके बेटे सिद्धार्थ ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई किया था। इस दौरान उनके पास पेसिफिक एजुकेशन मुंबई में कार्यरत सोनू बंसल का काॅल आया। उसने बताया कि वह मेडिकल की सीट के लिए काउंसलिंग करता है। देश के किसी भी शहर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन व सीट दिलवा सकता है। इसके बाद सोनू ने डाॅ. शर्मा के पास कई कॉलेजों की फीस की सूची भेजी। डाॅ. शर्मा ने सोनू से बेटे को देहरादून मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने की बात कही, जिसके बाद सोनू ने उनसे 99 हजार रुपए अपनी फीस माँगी जो कि डाॅ. शर्मा द्वारा उसे दी गई।

READ MORE: इंदौर में गणेश प्रतिमा पर बवाल: आपत्तिजनक स्वरूप पर बजरंग दल का आक्रोश, मूर्तिकारों पर पोती कालिख, कारीगरों को लेकर पहुंचे थाने

फीस जमा करने मांगी रकम

महिला डॉक्टर ने बताया कि साेनू ने 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक डाॅ. शर्मा से काॅलेज की फीस के नाम पर 48 लाख रुपए और किसी विवेक कुमार के खाते में 6 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। रकम देने के बाद डाॅ. शर्मा ने जब एडमिशन की बात कही तो उसने नेशनल मेडिकल काउंसिल के अप्रूवल की बात कहकर उन्हें टाल दिया। उसके बाद डाॅ. शर्मा जब भी सोनू काे काॅल करतीं, वह किसी न किसी को देहरादून काॅलेज का अधिकारी बताकर उनसे बात करा देता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H