कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुई अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही निकला। जिसने पिता द्वारा शराब पीकर मां के साथ मारपीट करने से परेशान होकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है।
READ MORE: 7 साल की बच्ची घर से लापता: CCTV में अजनबी के साथ जाते दिखी, पुलिस ने शुरू की तलाश
नाले के किनारे पड़ा मिला था शव
बता दें कि 10 अप्रैल को माढ़ोताल कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया गया था। रिपोर्ट में डॉक्टर ने गला घोंटकर मौत होने की पुष्टि की थी। वहीं गीता कोरी 45 वर्ष निवासी दद्दा नगर थाना माढ़ोताल द्वारा मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी 51 वर्ष के रूप में की गयी थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के पतासाजी करने के आदेश दिए।
आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेह के आधार पर उदय चडार 19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास थाना माढ़ोताल एवं साहिल रैकवार 18 वर्ष निवासी ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढ़ोताल, मृतक के 17 वर्षीय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो हत्यारे बेटे ने पूरा राज पुलिस के पास उगल दिया। बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल उर्फ बल्लू कोरी शराब पीने का आदि था, जो आये दिन शराब पीकर मां गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। 9 अप्रैल को भी पिता के द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी एवं योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।
READ MORE: ‘मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा अपना बेवफा पंकज…’, प्रेमी की शादी से आहत युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
दोस्तों के साथ मिलकर शव को लगाया था ठिकाने
आरोपी नाबालिग ने दोस्तों की मदद से मोटरसाइकिल से शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया। शव फेंकने के बाद भागते समय तीनों सीसीटीवी में कैद हो गए। नाबालिग बालक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चादर, कड़ा जब्त करते हुये तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें