कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। जिला अस्पताल की लापरवाही और बदहाली के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ड्यूटी डॉक्टर आयुष तिवारी को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को ‘अस्पताल की बड़ी लापरवाही: इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर पड़ा रहा मरीज, ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था में नहीं आ पा रहा सुधार
दरअसल, 19 सितंबर की रात करीब 2 बजे रांझी से घायल अनिरुद्ध कनौजिया को इलाज की आस में जिला अस्पताल विक्टोरिया लाया गया था। लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके बाद घायल के परिजनों और उसके परिचितों ने अस्पताल के स्टाफ से माकूल इलाज का आग्रह किया। लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ इलाज के बजाय गोलमोल जवाब देता रहा। इस बीच घायल के परिचितों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो में साफ तौर पर घायल को देखा जा सकता है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर पड़े छटपटा रहा था। जबकि उसके परिचित और दोस्त अस्पताल के स्टाफ से इलाज मुहैया कराने की मिन्नतें करते हुए नजर आ रहे हैं। घायल के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से की है। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत
शहर के बीचों-बीच स्थित जबलपुर के जिला अस्पताल की इस बदहाली और अव्यवस्थाओं के शिकार घायल के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी कर दी है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल विक्टोरिया से इमरजेंसी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर को नोटिस देने के साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है।
CMHO ने कही कार्रवाई की बात
सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा के मुताबिक यह पूरी घटना उनके संज्ञान में आ गई है। इसके बाद जानकारी लगी है कि जिस वक्त घायल को इलाज के लिए लाया गया था, उस दिन इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर आयुष तिवारी नाम के डॉक्टर की तैनाती थी। लेकिन डॉक्टर न केवल बिना बताए ड्यूटी से गायब रहे, बल्कि फोन करने पर उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया। इस पूरे मामले में संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक