जबलपुर। जालसाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। जब भी उन्हें लगता है कि लोग पुराने तरीके से झांसे में नहीं आ रहे, वे अपना तरीका बदल दे रहे। शातिर अब लिंक नहीं बल्कि एक फोटो के जरिए ही दूसरों के खाते से रकम पार कर रहे हैं। 

एक फोटो ने खाली करवा दिया अकाउंट

दरअसल, जबलपुर में एक शख्स को अनजान नंबर से फोटो भेजी गई थी। युवक ने जैसे ही उसे क्लिक किया, खाते से अपने आप पैसे कटते गए। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के प्रदीप जैन 28 मार्च को अपने घर पर थे। सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। उनके वॉट्सऐप पर एक बुजुर्ग की फोटो भेजी और पूछा- क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं? उन्होंने पहले इसे मैसेज को अनदेखा कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद दोबारा उसी नंबर से कॉल आया और वही सवाल पूछा गया। 

फोटो के पीछे छुपी लिंक से बदमाशों के पास पहुंची डिटेल

प्रदीप ने जैसे ही फोटो क्लिक की, ठगों ने उस पर छपी लिंक के जरिए फोन पर एक ऐप डाउनलोड करवा दिया, जिससे ओटीपी और बैंक डिटेल्स सीधे उनके पास पहुंच गईं। पीड़ित ने अपना खाता सीज करवाया और ठगी की शिकायत साइबर सेल और कोतवाली पुलिस से की है। 

हैदराबाद के एटीएम से निकाले गए रुपए

बैंक स्टेटमेंट की जांच में सामने आया कि यह ट्रांजैक्शन “IB IBF” नाम के अकाउंट के जरिए हुआ था। यह खाता केनरा बैंक हैदराबाद में हाल ही में खुलवाया गया था। ठगों ने एटीएम के जरिए सारा पैसा निकाल लिया।प्रदीप जैन की पासबुक में “विशाल ऑनलाइन” और “जन्नतुन बीबी ऑनलाइन” नाम से संदिग्ध लेन-देन दिखाई दिए। साइबर ठगों ने सुबह 9:38 बजे से लेकर शाम 5:12 बजे तक लगातार वॉट्सऐप पर डॉट (.) मैसेज भेजकर यह जांच की कि वे ऑनलाइन हैं या नहीं। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H