कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला को बैंक से नीलाम मकान दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रुपये ठगने और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महेश दाहिया ने महिला के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और लंबे समय तक दुष्कर्म करता रहा। गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे फंसाया महिला को जाल में
पुलिस के अनुसार, आरोपी महेश दाहिया की कुछ समय पहले पीड़ित महिला से बातचीत शुरू हुई और बातचीत के दौरान दोस्ती हो गई थी। आरोपी ने महिला को बैंक से नीलाम होने वाले मकान सस्ते में दिलाने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने महिला से 22 लाख रुपये ऐंठ लिए।
ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
रुपये लेने के बाद आरोपी ने महिला को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने महिला के आपत्तिजनक फोटो और अश्लील वीडियो बना लिए। इन्हीं फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महेश दाहिया लंबे समय से महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर गोहलपुर थाना पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश दाहिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें