कुमार इंदर, जबलपुर. एक महिला को हाथ-पैर के दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास जाना इतना महंगा पड़ गया कि अब उसकी जान के लाले पड़ गए हैं. मर्ज जानने के बाद डॉक्टर ने नर्स से इंजेक्शन लगवाया उसके बाद महिला की हालत ऐसी बिगड़ी कि उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दिनों दिन महिला की हालत बिगड़ती चली गई और अब अस्पताल के डॉक्टर भी इलाज करने से अपने हाथ खड़े कर रहे हैं.
वहीं अब मरीज के परिजनों ने प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई है. उनका आरोप है कि जबलपुर के गौरीघाट इलाके में चलने वाले अग्रवाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर के गलत इलाज करने से मरीज की जान खतरे में पड़ गई है. उन्होंने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने के साथ ही मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है.
इंजेक्शन के बाद हाथ-पैर सुन्न
दरअसल, गौरीघाट इलाके के बिग बाजार के पास रहने वाली कमला चौधरी हाथ पैर में दर्द की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची थी. आरोप है कि अग्रवाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगे इंजेक्शन के बाद से न केवल हाथ-पैर सुन्न होने लगे, बल्कि कमर में भी घाव उभरने लगा. इसके बाद से ही परिजन कभी अस्पताल के तो कभी प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें