कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीन लिया. पीड़ित का कहना था कि सुनवाई नहीं होने पर जनसुनवाई में आत्मदाह करने पहुंची थी.

मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाली उर्मिला कुशवाहा के मुताबिक, जुलाई 2024 में उसने 10 लाख में जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री भी हो गई थी, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं मिला है. उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: जनसुनवाई में काम नहीं होने से युवक ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, धू-धूकर जली गाड़ी

मंगलवार को पीड़िता जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर परिसर में आत्मदाह की कोशिश, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. पीड़िता का कहना है कि उसने रिंकू सैनी से जमीन खरीदी थी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. सवाल खड़ा होता है कि आखिर शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अब देखना होगा कि इस मामले में पीड़िता की सुनवाई होती है या नहीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m