कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के रैपुरा में शटडाउन किए बिना पोल शिफ्टिंग करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खंभे पर चढ़ा कर्मचारी करंट से बुरी तरह झुलस गया और काफी देर तक लटका रहा। जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पनागर थाना क्षेत्र में PWD का सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जहां आस पास के लाइनों की शिफ्टिंग का टेंडर मून इलेक्ट्रिकल्स को दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने लापरवाही की और बिना शटडाउन लिए ही बिजली का खंभा हटाने का काम शुरू कर दिया। जैसे ही उसका कर्मचारी पोल पर चढ़ा, वह करंट से झुलस गया। 

जिसके बाद बड़ी मशक्कत से उसका रेस्क्यू कर गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी सूचना बिजली विभाग को नहीं दी थी। जिस वजह से यह हादसा हुआ। पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H