कुमार इंदर, जबलपुर. शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बारात में शामिल होने आए एक युवक की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.
यह घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की है. बताया जा रहा है कि अधारताल से शक्ति नगर आई बारात में शामिल होने अभिषेक रजक शामिल होने आया था. इस दौरान दो युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद युवकों ने अभिषेक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- 3 हार्डकोर महिला नक्सली ढेर: बालाघाट में हॉकफोर्स को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
इधर, घायल हालत में वह काफी देर तक पड़ा रहा. जब मृतक के भाई शेखर ने उसकी तलाश शुरू की तब घटना के बारे में जानकारी मिली. शेखर तुरंत अभिषेक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- धरी गई न चालाकी! फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे 5 कर्मचारी पर FIR, ऐसे खुली फर्जीवाड़े की पोल
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसआई अनिल कुमार का कहना है कि अभिषेक के जांघ और पेट पर चाकू से वार किया गया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें