अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में चल रहे रुद्र महायज्ञ में चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने एक बयान दिया है। नागौद ब्लॉक के शिवराजपुर में आयोजित महायज्ञ में उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। जगद्‌गुरु ने अपने प्रवचन में कहा कि ‘उनके रहते कोई भी हिंदुओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक हम रहेंगे हिंदू धर्म का बाल भी बांका नहीं होने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं। भगवान राम के लिए वे सब कुछ त्यागने को तैयार हैं।’

READ MORE: ‘भ्रष्टाचार की राजधानी बना MP’, कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, GIS समिट पर बोले- ‘निवेश विश्वास से आता है, सम्मेलन से नहीं’

बता दें कि 21 से 27 फरवरी तक चले इस महायज्ञ में उन्होंने यह भी ‘कहा कि आचार्य जो करें, उन्हें करने दिया जाए। यदि मुझे राम जी के लिए अपना सब कुछ छोड़ना पड़े, तो मैं राम की तरह उसे छोड़ दूंगा। उनका कहना था कि अगर कोई उनके बयान से नाराज है, तो नाराज होता रहे।’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H