जया किशोरी जी की भागवत कथा शुरू, जरूर पहले दिन की कथा… इस प्यारे भजन के साथ

देश की सबसे युवा कथा वाचकों में से एक जया किशोरी जी इन दिनों मध्यप्रदेश के सतना में है. वहां वे श्री मद् भागवत कथा का पाठ कर रही है.
इस कथा को सुनने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है. सुने पहले दिन की कथा में जया किशोरी जी ने क्या कहा. कथा की शुरूआत उन्होंने भगवान शिव के एक प्यारे से भजन से किया. लॉक डाउन के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब वे कथा वाचन करने निकली है.
देखे पूरा वीडियो, क्या कह रही है जया किशोरी जी
जब जया किशोरी की छोटी बहन ने गिटार बजाकर कहा, ‘अफसोस है ये कि वो हमसे’….