एसआर रघुवंशी, गुना। जिले के रुठियाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की वारदात और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज विधायक जयवर्धन सिंह ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. यह रैली दोपहर में बस स्टैंड क्षेत्र से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रुठियाई विश्राम गृह में खत्म हुई. जहां राघौगढ़ एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया.
बता दें कि इलाके में पिछले कुछ समय से हथियारबंद चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. यह गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है. इस गैंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. चोरी की वारदातों को लेकर इससे पहले 27 अगस्त को राघौगढ़ में प्रदर्शन किया गया था. लेकिन कानून व्यवस्था में सुधार नहीं आया.
इसे भी पढ़ें- पांढुर्णा में शामिल होगा मुलताई! परिसीमन के बाद बढ़ेगा जिले का क्षेत्रफल, जानिए क्या होंगे इसके फायदे
जयवर्धन सिंह ने कहा कि रुठियाई और आसपास के क्षेत्रों में स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार बढ़ रहा है. जिससे अपराध की स्थिति और भी गंभीर हो गई है. आज के प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय नागरिकों ने अपनी आवाज उठाई है और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है. यह भी मांग कि गई है कि राघौगढ़, विजयपुर और धरनावदा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाए.
इसे भी पढ़ें- ‘सर करते हैं गंदी हरकत…’ बच्चियों को अश्लील फिल्म दिखाता था शिक्षक, फिर करता था ये काम, ऐसे खुली टीचर की पोल
उनका कहना है कि संयुक्त टीम क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने वालों को गिरफ्तार किया जाए. रुठियाई और आसपास के क्षेत्र में रोजगार के लिए आकर बसे लोगों की जांच की जाए. वहीं कानून व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार नहीं होने की स्थिति में एसपी ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक