हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास) मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुजरात के बनासकांठा के पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत हुए लोगों के परिवारों से मिलने खातेगांव पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। पटवारी के साथ स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। जीतू पटवारी ने इस दौरान सवाल उठाया कि इतना बड़ा हादसा हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ित परिजनों नसे मिलने नहीं पहुंचे।

READ MORE: निपटेंगे 50 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस जिला अध्यक्ष! इन पर गिरेगी गाज, अहमदाबाद राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद हो सकती है घोषणा

पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस घटना पर दुख जताया साथ ही सीएम समेत सरकार पर निशाना भी साधा। पटवारी ने कहा कि फैक्ट्री ब्लास्ट घटना में 20 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई, लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ित परवारों से मिलने तक नहीं पहुंचे, संवेदनाएं भी व्यक्त करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि आखिर एक मुख्यमंत्री इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं ? आपने कैसा प्रदेश बनाया है, जहां छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना चाहिए वे पटाखा फैक्ट्री में काम करने जा रहे हैं। जो सहायता राशि का ऐलान किया है, सरकार उसे दे और सबसे बड़ी चीज मध्य प्रदेश से पलायन रोकें। 

संदलपुर में भी लोगों से मिले पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी संदलपुर भी पहुंचे। यहां के दो परिवारों के 9 सदस्यों की मौत इसी हादसे में हुई थी। उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश कुंडल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H