एसआर रघुवंशी, गुना। PCC चीफ जीतू पटवारी आज मंगलवार को गुना पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की. साथ ही “बेटी बचाओ” अभियान के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उसके साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मौजूद रहे.

मीडिया से रूबरू होते हुए जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से शासन कर रही भाजपा की नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. PCC चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में नशा माफिया को बढ़ावा दिया है. जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘ये है भाजपा का महिला सम्मान?’ पूर्व पार्षद ने महिला SDO से की अभद्रता, शासकीय काम रुकवाया, Video वायरल

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है. बेरोजगारी की समस्या भी गंभीर रूप धारण कर चुकी है. भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल दिखाई रही है. जिससे युवा वर्ग निराश और हताश हो गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ की गुंडई : सरपंच ने SI पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- मुझे धक्का मारकर भगाया, अब कर रहे ये मांग

PCC चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर भाषण देते हैं. उनको पता चलाना चाहिए इस बात का कि 25 साल से आपकी पार्टी के ही तो पाप हैं. जिसकी सजा जनता को मिल रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें यह समझना चाहिए कि उन्होंने जिन नेताओं को 25 सालों से वोट दिया. उन्होंने प्रदेश को इन गंभीर समस्याओं के अधीन किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m