प्रहलाद सेन, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। कोरोना वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग महिला के सोने के झुमके और लॉकेट चोरी हो गए। महिला के परिजनों ने मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि पूनम बीरे नाम की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उन्हें 6 दिन पहले जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। महिला की स्थिति देखते हुए उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
परिजनों के मुताबिक दो वार्ड ब्वॉय ने महिला का ऑक्सीजन हटाकर उनके झुमके और लॉकेट चोरी कर लिये। परिजनों का कहना है कि चोरी के बाद दोनों वार्ड ब्वॉय अस्पताल से फरार हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।