नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रख रखाव और मेंटेनेंस के लिए हर साल लाखों रुपए जारी होते हैं। लेकिन जिस प्रदेश में पुताई के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला हो जाए, वहां स्कूल की छत बच्चों से पेंट कराने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह बच्चों से काम करवाया गया, उसके ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था। 

मिर्ची बाबा ने CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र: परमानंद गिरी समेत शिष्य पर लगाए हत्या समेत गंभीर आरोप, CBI-SIT जांच की मांग,  यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी लिखा लेटर

दरअसल, पूरा मामला आदिवासी अंचल झाबुआ के प्राथमिक शाला देवझिरी से सामने आया है। जिसमें किस तरह बच्चे छत पर चढ़कर सीमेंट का लेप लेकर छत पर मेंटेनेंस कर रहे हैं। वही छत के ऊपर से बिजली के तार भी गुजर रहे हैं। 

पीएम श्री स्कूल में बड़ा हादसा: छात्रा के ऊपर गिरा छत का प्लास्टर, सिर में आए पांच टांके, Video देख निकल जाएगी चीख

सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह मासूम बच्चो से काम करवाना उचित है? जबकि मेंटेनेंस के नाम पर पैसा भी आया होगा। क्या मजदूर लगाकर काम नहीं कराया का सकता था? आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H