हेमंत शर्मा, इंदौर/झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना को देश के सबसे बड़े प्रशासनिक पुरस्कारों में से एक “प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2024” (Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration-2024) के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ (Aspirational Blocks Programme) श्रेणी के तहत मिलेगा । पुरस्कार उन्हें 21 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिया जाएगा। इस दिन को राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देशभर के बेहतरीन अफसरों को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाता है।

कैसे हुआ चयन?

नेहा मीना का चयन एक लंबी प्रक्रिया के बाद हुआ है। सबसे पहले अधिकारियों के काम का मूल्यांकन हुआ, फिर अलग-अलग स्तर की कमेटियों ने आवेदन की जांच की। इसके बाद 4 अप्रैल को नई दिल्ली में इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बनी विशेषज्ञ समिति ने लिया। उनके काम को देखकर उन्हें देशभर के 16 चुने गए अधिकारियों में शामिल किया गया। 

ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा 

बता दें कि यह पुरस्कार भारत सरकार उन अफसरों को देती है जो लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने वाले काम करते हैं। झाबुआ जिले में बतौर कलेक्टर नेहा मीना ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे क्षेत्रों में खास काम किए हैं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में योजनाओं को जमीन पर उतारा और आम लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुँचाईं। उनके काम की वजह से जिले में बदलाव साफ दिखाई दिया, इसी कारण उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H