नीलेश भानपुरिया, झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाश नकली पुलिस बनकर एक शख्स ने 48,000 रुपये ऐंठ लिए. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह मामला सारंगी क्षेत्र का है. चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने बताया कि 19 मई को फरियादी सुखराम पिकअप में लकड़ी लोड कर जा रहा था. तभी रास्ते में चार बदमाशों ने चाकू अडाकर गाड़ी रोक ली और चाबी, मोबाइल छीनकर यह कहते हुए डराया कि हम पुलिस वाले हैं. तुम्हारी पिकअप जब्त कर कार्रवाई कर देंगे. इसके बाद बदमाशों ने डरा-धमकाकर 48 हजार रुपये फोन-पे के जरिए अपने नंबर में ट्रांसफर करवा लिए और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- डॉक्टर की गुंडागर्दी: बहू की डिलीवरी कराने गए अटेंडर से मारपीट, गार्ड ने भी किया हाथ साफ, VIDEO VIRAL
इस वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन में हुई थी. बुधवार को पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी मनीष और 18 वर्षीय जसू उर्फ जसवंत को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है. वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी भारत डामर और अजमेर ताड़ फरार चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें