नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब महिला एवं बाल विकास कार्यालय मेघनगर के साई चौराहा पर स्थित गोदाम पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कुर्सियां कंटेनर से खाली हो रही थी। बताया जा रहा हैं कि गोदाम के पास से नीचे झूल रहे 11 केवी लाइन के तारों से ये बड़ा हादसा हुआ और दो लोग झुलस गये। घटना में एक युवक सजंय को मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया।  

READ MORE: स्पा सेंटर में देर रात हंगामा: देह व्यापार समेत अनैतिक गतिविधियों का आरोप, बवाल के बाद पुलिस ने किया सीज    

गंभीर रूप से घायल अखिलेश को मेघनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। जहां गुजरात के दाहोद ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है  कि महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी उस समय मीटिंग ले रही थी। गोदाम पर कर्मचारी मौजूद था और पूरी गाड़ी खाली हो गई थी।गाड़ी रोड पर आकर खड़ी हो गई थी और बाद में यह हादसा हुआ। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H