कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र को खतरे में डालने की नीयत से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले अब्दुल मजीद नाम के युवक के विरुद्ध जबलपुर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की है। आरोपी को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर भेज दिया गया है।  

सोशल मीडिया पर अमर्यादित चैट से फैला था तनाव

हनुमानताल थाना सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि अब्दुल मजीद, पिता अब्दुल हफीज, उम्र 36 वर्ष, निवासी पुराना पुल सिरसातले, थाना गोहलपुर क्षेत्र का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति ने एक वाट्सएप ग्रुप में हिन्दुओं के आराधय माता बूढ़ी खेर मई पर बेहद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई थी। इस पोस्ट के वायरल होते ही स्थानीय क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और साम्प्रदायिक विवाद की सम्भावना भी प्रबल हो उठी थी। हिंदू संगठनों और धर्म गुरुओं ने भी इसका पुरजोर विरोध किया था। पुलिस जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर NSA के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 

पहले भी कर चुका है धार्मिक भावनायें आहत

यह पहली बार नहीं है जब अब्दुल मजीद ने धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की हो। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ थाना माढ़ोताल में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उस पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे थे। तब भी उसकी गतिविधियों से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H