हेमंत शर्मा, इंदौर। बहुचर्चित ‘बल्लाकांड’ मामले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। वहीं इस पर सियासत भी तेज हो गई है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि न्यायालय के फैसले का हर व्यक्ति को सम्मान करना चाहिए, ऐसा कहने वालों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला चलना चाहिए।  

BREAKING: ‘इंदौर के बल्लाकांड’ में कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बरी

जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा की बात करते है, नरेंद्र मोदी जी को जिसमें अपराध दिखा, उस अपराध को अदालत में बरी कर दिया, दोषमुक्त कर दिया गया। संविधान की रक्षा कैसे हो इस पर सवाल तो उठता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने संसदीय भाषण में कहा था ये अपराध है, आकाश विजयवर्गीय मामले पर बीजेपी बचाव कर रही है।न्यायालय के फैसले का हर व्यक्ति को सम्मान करना चाहिए, ऐसा कहने वालो के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला चलना चाहिए। 

बीजेपी का पलटवार 

पीसीसी चीफ के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जब कोई सबूत नहीं गवाह नहीं, तो आज सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओ की इस बचकाना बुद्धि पर तरस आ रहा है, जो कोर्ट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

क्या था मामला?

यह मामला 26 जून 2019 का है, जब इंदौर में एक जर्जर मकान पर निगम की कार्रवाई के दौरान आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस पर हमला कर दिया था। इस घटना ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं और इसके बाद आकाश विजयवर्गीय समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आकाश विजयवर्गीय को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m