आकिब खान, दमोह। जिले के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की मनमर्जी चल रही है। अस्पताल से आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। ताजा मामला सोमवार का है जहां हटा सिविल अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर विदेश शर्मा द्वारा मीडिया कर्मी को धमकी देने के मामले की लिखित शिकायत एसडीएम राकेश सिंह मरकाम से की गई है।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनरतले पत्रकारों ने एसडीएम को अवगत कराया कि बीएमओ डॉ उमाशकर पटेल से अनुमति लेकर मीडियाकर्मी आकिब खान अस्पताल की ओपीडी की फोटो ली तो ड्यूटी डॉक्टर डॉ विदेश शर्मा भड़क गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। मारने की धमकी देते हुए कहा कि फोटो नहीं ले सकते। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि अस्पताल में रोस्टर प्रणाली लागू की गई है जिसके अनुसार ओपीडी में सात डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें से सिर्फ चार डाक्टर ओपीडी में नजर आए। डॉ विदेश शर्मा के भाई ब्रजेश शर्मा और डॉ सौरभ जैन ड्यूटी से नदारद थे। दूसरी ओर डॉ विदेश शर्मा डॉ यूएस पटेल डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ मनीष बहेरिया के हस्ताक्षर से भी एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया है। जिसमें बिना अनुमति फोटो वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बढ़ती जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयानः बोले-हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m