इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को यूं तो हीरों, झीलों और मंदिरों की नगरी के लिए जाना जाता है। पन्ना टाइगर रिजर्व भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है लेकिन इन दिनों पन्ना का चंद्रशेखर आजाद पार्क भी चर्चा में है। यहां नगर पालिका के द्वारा “कबाड़ से जुगाड़” की तर्ज पर सुंदर-सुंदर और लोगों को आकर्षित करने वाली वस्तुएं बनाई जा रही है साथ ही लोगों को स्वच्छता का भी संदेश दिया जा रहा है। पार्क में अनुपयोगी पानी की बोतलों, गाड़ी के टायरों और कागज की तख्तियों का इस्तेमाल करके सुंदर और लुभावनी वस्तुएं जैसे, कार का ढांचा, गुलदस्ते, मोर की आकृति आदि बनाई जा रही है।

नगर पालिका सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी की जा रही है इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा विशेष गतिविधि के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ की तर्ज पर आकर्षित व सुंदर वस्तुएं पार्क में बनाई जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं नगर में जगह-जगह पड़ी अनुपयोगी वस्तुओं जैसे टायर, कपड़े, बॉटल एवं अन्य वस्तुओं से थ्रीआर कॉन्सेप्ट को लेकर उनके इस्तेमाल व उनसे सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बना कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। पार्क में आने वाले बच्चे एवं उनके परिजनों के द्वारा इन अनुपयोगी कबाड़ से जुगाड़ कलाकृतियों को काफी पसंद किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m