कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रामलीला मंचन देखने पहुंचे। फूल बाग मैदान पर आयोजित 78वें रामलीला मंचन कार्यक्रम में सिंधिया ने भगवान श्री राम,माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रामलीला कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक शक्ति भी है। भगवान श्री राम का जीवन सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक विचार है, जिसे इंसान यदि अपने जीवन में उतार लेता है तो वह मर्यादा पुरुषोत्तम बन जाता है। 

उज्जैन में माता रानी की CM डॉ मोहन यादव ने की आरती, प्रदेशवासियों के मंगल कामना का मांगा आशीर्वाद 

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में लगातार रामलीला का आयोजन होता आ रहा है, और इस बार भी उसका वैभव और ज्यादा पहले से बेहतर हुआ है। आने वाले 2 सालों में इस रामलीला के कार्यक्रम को और बड़ा किया जाएगा, जो कि प्रदेश ही नहीं देश की सबसे बड़ी रामलीला बनेगी। सिंधिया ने यह भी कहा कि आने वाले दिन में विजयदशमी का महापर्व भी आ रहा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ऐसे में सभी भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को अच्छा बनाने में अपना योगदान दें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m