सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के धाकड़ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में नशे का कारोबार रोकने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस पर शिकंजा लगाने की कोशिश में जुटी है। वहीं इसके बाद बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक अजय विश्नोई ने उनसे मदद मांगी है। 

‘दुष्कर्म करने वाले मनुष्य नहीं नरपिशाच’, बढ़ते अपराध पर डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान, तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद MP में जांच की कही बात

दरअसल, पाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मदद मांगी है। नशे के खिलाफ कैलाश विजयवर्गीय से गुहार लगाई। उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा, माननीय नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी, इंदौर की महिलाओं की आवाज सुनकर आपने नशे के कारोबार को खत्म करने के निर्देश दिए हैं।आपको बहुत-बहुत साधुवाद है। कृपया हम जैसे ग्रामीण क्षेत्र के विधायकों की भी मदद करे। जिनका हर दिन हर गांव में महिलाएं घेराव करके गांव में चल रही शराब की अवैध दुकानों को बंद करने की मांग करती हैं।

बता दें कि मंत्री हाल ही में परदेसीपुरा क्षेत्र में महिलाओं की शिकायत पर मंत्री ने मंच से पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर नशे का कारोबार खत्म नहीं हुआ तो चौथे दिन सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m