भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना आग की तरह तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना और मौत के मामले पर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. एक बार फिर कोरोना को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सिंह को नसीहत दी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को कहा कि प्रदेश में कोरोना की हालत गंभीर है. सरकार को इस मामले पर युद्ध स्तर पर गंभीर प्रयास करना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण दर बढ़ती जा रही है, निरंतर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज की वर्तमान स्थिति में अस्पतालों में बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है, इंजेक्शन नहीं है.

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सलाह देते हुए कहा कि तेजी से बढ़ रहे एक्टिव मरीजों की संख्या को देखते सरकार बेडों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सिजन की आपूर्ति बढ़ाने, इंजेक्शन की कमी दूर करने के व आवश्यक दवाई व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के युद्ध स्तर पर गंभीर प्रयास करे. उन्होंने कहा कि त्वरित निर्णय लेकर सरकार हर आवश्यक कदम उठाए, अन्यथा आगामी दिनो में स्थितियां और भयावह हो सकती है.

इसे भी पढ़े- पंचतत्व में विलीन हुए महामंडेश्वर श्यामदेवाचार्य, हरिद्वार कुंभ में हुए थे संक्रमित

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके पहले भी शिवराज सरकार पर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में कोरोना के इतनी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन सरकार के पास इसकी कोई प्लानिंग नहीं थी, आज न दवाई है, न ऑक्सीशन, न बेड हैं. ये लोग सिर्फ जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं, इन्होंने निजी टेस्टिंग रोक दी है. लगभग 10-20 प्रतिशत ही टेस्टिंग हो रही है. सीएम शिवराज सिंह के 19 ऑक्सीजन प्लांट की घोषणा पर भी उन्होंने सवाल खड़ें किए थे.

इसे भी पढ़े- हमारी भी सुनो सरकार, मजदूरों से भी कम दर पर कोविड वार्ड में कर रहे ड्यूटी, अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर