शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने वैक्सीन की कमी को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पर तंज कसा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार को आओ वैक्सीन लगवाओ अभियान की जगह अब पहले वैक्सीन उपलब्ध कराओ अभियान शुरू करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर मामले में बड़ा खुलासा, कारनामे में शामिल है इस अस्पताल का संचालक, मरीजों को 500 नकली इंजेक्शन लगे होने की आशंका
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार हो या शिवराज सरकार दोनो कोरोना संक्रमण से बचने के लिये वैक्सीन लगाने की बात तो रोज़ कह रही है लेकिन वैक्सीन के ही पते नहीं , विश्व गुरु बनने के चक्कर में वैक्सीन कई देशों में भेज दी और खुद के देश में ही वैक्सीन के पते नहीं ? शिवराज सरकार को “आओ वैक्सीन लगवाओ“ अभियान की जगह अब “पहले वैक्सीन उपलब्ध करवाओ” अभियान शुरू करना चाहिये।
मोदी सरकार हो या शिवराज सरकार दोनो कोरोना संक्रमण से बचने के लिये वैक्सीन लगाने की बात तो रोज़ कह रही है लेकिन वैक्सीन के ही पते नहीं , विश्व गुरु बनने के चक्कर में वैक्सीन कई देशों में भेज दी और खुद के देश में ही वैक्सीन के पते नहीं ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 10, 2021
आपको बता दें वैक्सीन की कमी की वजह से प्रदेश में वैक्सीनेशन पर असर पड़ा है। 18 से 44 की उम्र के लोगों के लिए देर से वैक्सीनेशन शुरु हुई। साथ ही सीमित संख्या में रोज टीके लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें ः ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोविड मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन दोषी, एफआईआर की अनुशंसा