भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के सागर, उज्जैन और खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें प्रदेश को शर्मशार कर देने वाली हैं.

इसे भी पढ़ें- रायपुर में लॉकडाउन का आदेश जारी, शराब दुकान, सब्जी और किराना दुकानें भी रहेंगी बंद

सीएम शिवराज पर कमलनाथ का अटैक

दरअसल, कमलनाथ का यह बयान तब आया, जब सीएम शिवराज सिंह प्रदेश में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए 1 लाख बेड बढ़ाने की बात कर थे. इस दौरान ने सीएम शिवराज सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में कोविड बेडों में बढ़ोत्तरी और व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- पड़ताल: राजधानी में मौत का ‘तांडव’, अस्पतालों में बेड फुल, शव जलाने जगह नहीं, हालात बद से बदतर

नहीं जाग रहे जिम्मेदार, बढ़ रही मौतों की संख्या
कमलनाथ ने कहा कि उज्जैन में ऑक्सीजन की कमी से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हुई थी. बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने रात में ही सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की कमी बताई थी, फिर भी जिम्मेदार नहीं जागे. ऑक्सीनज की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई. कमलनाथ ने कहा कि दोषियों और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो.

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कमलनाथ ने शिवराज सिंह का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. इसके साथ ही लिखा कि प्रदेश के सागर, उज्जैन और खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें बेहद झकझोर देने वाली और प्रदेश को शर्मशार कर देने वाली हैं. लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो

जेब में नारियल लेकर चलते हैं शिवराज
कमलनाथ ने कहा कि हमेशा की तरह ही हमारे शिवराज जी ने 8 महीने पहले होशंगाबाद के बाबई में 200 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का झूठा नारियल फोड़ा था. 6 महीने में ही ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे. आज उन दावों की हकीकत सामने है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं इसलिए कहता हूं कि शिवराज जी जेब में नारियल लेकर चलते हैं. कहीं भी झूठे नारियल फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि काश शिवराज जी सत्याग्रह आग्रह की नौटंकी के बजाय प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर ध्यान देते तो इन मौतों को रोका जा सकता था.

अब कुआं खोदने की बात कर रहे हैं सीएम
अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इलाज की कमी लेकर कमलनाथ ने कहा कि जब लोग आग की भारी लपटों में घिर चुके हैं, तब शिवराज नींद से जाग रहे हैं. अभी ये कुआं खोदने की तैयारी की बात कर रहे हैं. जो तैयारी पहले से करना थी, आज उसकी बात कर रहे हैं. जरूरत आज लोगों को बेड की, इलाज की, ऑक्सीजन की और ये अभी भवन देने की बात कर रहे हैं. उसको हॉस्पिटल बनाने के सपने दिखा रहे हैं. भूख आज लगी है और ये अभी राशन खरीदने की योजना ही बना रहे हैं.

उज्जैन में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद हंगामा
दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान बुधवार रात में उज्जैन के माधवनगर अस्तपताल में ऑक्सीजन की कमी से लगभग 5 मरीजों की मौत हो गई थी. इसी अस्तपताल में एक बीजेपी कार्यकर्ता की भी ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी, जिसके बाद कार्यकर्ता सहित परिजनों जमकर हंगामा किया था. प्रदेशभर बीते 24 घंटे में 4113 नए केस मिल चुके हैं. वहीं 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें