छिंदवाड़ा। एक दिवसीय दौरे पर गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और सीएम नाटक- नौटंकी कर रहे हैं. इस नाटक नौटंकी से कोरोना का संक्रमण कम होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वस्थ आग्रह अभियान को छोड़कर धरातल पर काम करने की जरूरत है.

आग लगने पर कुआं खोदने वाली जैसे कदम उठा रहे शिवराज
कमलनाथ ने कहा, कोरोना संक्रमण से लोगों की मौतें हो रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, टेस्टिंग भी कम मात्रा में हो रही है. ऐसे में हर संभव उपाय किया जाना चाहिए. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही सरकार सख्त कदम उठा लेती, तो यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने सरकार के कदम को नाकाफी बताते हुए कहा कि सीएम आग लगने पर कुआं खोदने वाली जैसे कदम उठा रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोडना आसान नहीं होगा.

कोरोना रोकने के लिए शिवराज सरकार ने नहीं किया उचित प्रबंध
पूर्व सीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय में कोविड के बढ़ते संक्रमण के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान कहा कि प्रदेश में नाटक नौटंकी का माहौल चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हमेशा की तरह नाटक नौटंकी कर रहे हैं. कोविड की स्थिति प्रदेश सहित छिन्दवाड़ा में खराब होती जा रही है. व्यवस्था पर स्थानीय प्रशासन को दोष देना ठीक नहीं है. सीएम कभी महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठ जाते हैं, तो कभी थाली बजाओ और कभी कुछ और. इन सब बातों से कोरोना ठीक नहीं होगा. कोविड की दूसरी लहर आते ही सरकार को सचेत होना था. प्रदेश सरकार ने इसके लिए कोई समुचित प्रबंध नहीं किए, जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई है. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में 2 लाख टेस्ट रोज हो रहे हैं. वहीं प्रदेश में 10 से 14 हजार टेस्ट हो रहे, जो बहुत कम है.

छिंदवाडा़ में इंजेक्शन की कमी नहीं होगी
कमलनाथ ने कहा कि श्मशान घाटों की स्थिति आप सबके सामने हैं. बहुत से लोग कोविड का इलाज नहीं मिलने के कारण असमय दुनिया छोड़कर चले गए. इसकी किसी को चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा जिले के सौसर में मृत्यु के आंकड़े प्रशासन सही नहीं बता रहा है. छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है तथा आगे भी कमी नहीं होगी. इसके अलावा पहले मैंने 240 रेमेडीसिविर के इंजेक्शन भिजवाए थे. आज ढाई सौ इंजेक्शन साथ लेकर आया हूं. फेबी फ्लू की टेबलेट लगातार छिंदवाड़ा में आ रही है. आगे आने वाले दिनों में इंजेक्शन की भी कमी नहीं होगी. आज ही मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. छिंदवाड़ा में किसी प्रकार की कोई समस्या अब सामने नहीं आएगी. मैं हर दिन इस बात की समीक्षा प्रशासनिक अधिकारियों से करूंगा.