अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम गूडा में स्थित आगनबाड़ी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच अचानक काला जहरीला सांप निकल आया। जिसके बाद आगनबाड़ी केंद्र में मौजूद कार्यकर्ता ने तुरंत इसकी जानकारी स्नैक कैचर को दी। लेकिन सूचना के बाद भी सर्प मित्र मौके नहीं पहुंचा। सांप अंदर एक बिल में छिपकर बैठा हुआ है, जिससे बच्चों में दहशत का माहौल है। 

BREAKING: स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से यह सांप आगनबाड़ी केंद्र में डेरा जमाए हुए है। सर्प मित्र को सूचना देने के बाद भी वह नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से सांप का रेस्क्यू नहीं हो पाया है। सांप कौन से प्रजाति का है, फिलहाल इसका भी पता नहीं चल सका है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले मासूम बच्चों और उनके परिजनों में भय का माहौल है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m