
प्रभाकर सिंह, कटनी। KATNI lEKHPAL VIDEO VIRAL: मध्य प्रदेश के कटनी में लेखपाल पर शराब के नशे में रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आवेदक ने यह भी कहा कि पैसे देने से मना करने पर उसे गंदी गाली दी गई। साथ ही मारने के लिए डंडा भी उठाया गया। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, कुशाल सिंह शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद अर्जित अवकाश के लिए पुत्र राघवेंद्र सिंह अर्जित अवकाश के लिए बड़वारा विकासखंड में आवेदन करने बसाड़ी संकुल गए थे। जहां लेखपाल राजकमल वंशकार ने काम के बदले 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब राघवेंद्र ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो लेखपाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और काम न करने की धमकी दी। राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के समय लेखपाल राजकमल वंशकार शराब के नशे में थे। उन्होंने प्राचार्य जवाहरलाल बुनकर से लेखपाल के स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की, लेकिन प्राचार्य मौके से चले गए। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी है और लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। MLC की बात की तो प्रभारी प्रचार्य वहां से भाग गए।

जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने पूरे घटना की विस्तृत जांच करने और दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। प्राचार्य से वास्तविकता की जानकारी लेंगे। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें