अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में सड़क हादसे में घायल महिला के लिए पुलिस देवदूत बन गई। पुलिसकर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहीं हॉस्पिटल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर ASI खुद महिला को उठाकर अस्पताल ले गए और उन्हें भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: किराएदार ने की थी मकान मालिक के घर चोरी: छत्तीसगढ़ से आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख के जेवर समेत कैश बरामद

दरअसल, चन्‍द्रभान कोरी नामक शख्स मोटर साइकल से अपनी पत्‍नी मायाबाई कोरी और दो छोटे बच्‍चों को बैठाकर अपने ससुराल रैपुरा बघवार से जबलपुर के बिलगवां जा रहे थे। तभी बाकल क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास बाइक फिसलने से वे गिर पड़े। हादसे में मायाबाई के सिर पर गंभीर चोट आ गई और वो बेहोश हो गई।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों की हत्या से फैली सनसनीः तीसरा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा, वारदात का लाइव वीडियो भी आया सामने

पति ने राहगीरों से भी मदद मांगी लेकिन किसी ने रूककर उनकी मदद नहीं की। ऐसे में बाकल में ड्यूटी कर कटनी वापस आ रहे पुलिकर्मी फरिश्‍ता बनकर पहुंचे और घायल महिला को तत्‍काल वज्रवाहन में बैठाकर बहोरीबंद अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: बीमारी ने तोड़ा हौसला: स्वीट्स संचालक ने की आत्महत्या, छोड़ा प्रिंटेड सुसाइड नोट

पुलिस ने मानवीय जिम्‍मेदारी इतनी शिद्दत से निभाई कि देखने वाले भावुक हो गए। अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध न होने के कारण ASI बिजेंद्र तिवारी ने घायल महिला को गोदी में उठाकर अस्पताल के अंदर पहुंचाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H