अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले की अंतिम सीमा में बसे ग्राम बरहटा स्थित दतला नदी के वर्दी घाट में कल सुबह मछली पकड़ने गए 35 वर्षीय जयपाल राजभर का शव आज बरामद हो गया है। सुबह से रेस्क्यू कर रही SDERF की टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसे ढूंढ निकाला। युवक की मौत की खबर से क्षेत्र और गांव में मातम का माहौल है।
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि कल सुबह जयपाल राजभर घर से मछली पकड़ने दतला नदी के वर्दी घाट गया था। जहां से उसका पता नहीं चल पा रहा था। लगातार तलाश के बाद आज सुबह से रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत कर दोपहर में नदी से शव को ढूंढ निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि रेस्क्यू टीम ने जिस तरह से नदी में युवक की तलाश शुरू की थी तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो पा रहा था की टीम को सफलता मिलेगी। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कलेक्टर से गोताखोरों की टीम और बड़ी वोटिंग मशीन से तलाश करने की मांग की थी। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद घटना से ग्रामीण और परिजन परेशान थे। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी दी थी। विधायक ने प्रशासन से गोताखोरों की टीम और बड़ी वोटिंग मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन उपस्थित टीम ने ही नदी से शव को ढूंढ निकाला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें