अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में स्थित पीएमश्री स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को निलंबित कर दिया हुआ है। विभागीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
विभागीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर गिरी गाज
दरअसल, गोपालपुर स्थिति पीएम श्री स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। एसडीएम ने जांच दल गठित कर मामले की जांच करवाई। जिसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को 1 मई को पत्र लिखा था। उन पर कार्रवाई करने में लंबा समय बीत गया और आखिरकार ढाई महीने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन की अवधि में शिक्षक को रीठि मुख्यालय अटैच किया गया है।


बता दें कि उन पर बच्चों को पीटने समेत महिला टीचरों से अभद्रता के आरोप भी लगे थे। एक टीचर ने उन पर अश्लील टिप्पणी करने का भी आरोप लगाते हुए “कितनी मोटी हो गई हो, पति कैसे पकड़ते होंगे” कहने का भी गंभीर आरोप लगा था। हालांकि इन आरोपों को लेकर उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: पीएम श्री स्कूल के अश्लील-दबंग प्रिंसिपल को प्रभार से हटाने के निर्देश, जनसुनवाई में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, ‘गंदी बात’ और मारपीट को लेकर फंसे हैं
पहला मामला
पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्रचार्य गणेश यादव जनवरी 2025 को किसी बात पर 3 छात्रों पर नाराज हुए। नाराजगी इस कदर थी कि तीनों की बेदम पिटाई कर दी। जिसके बाद सभी छात्र परिजनों के साथ शिलौंडी पुलिस चौकी पहुंचे और मारपीट करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
दूसरा मामला
जनवरी 2025 में ही अतिथि शिक्षिका ने बताया था कि प्रिंसिपल उसके साथ गंदी बात करता है और कहता है ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’? यही नहीं, उससे गेट बंद करवाने कहता है। पति को गालियां देता है और कहता है कि मैं तुम्हें बहन की तरह नहीं देखता हूं। महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें