अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी). मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ग्राम इमलिया में अंतिम संस्कार के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे ही शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. बारिश के चलते शव गीले होने का खतरा और पारंपरिक व्यवस्था की कमी से ग्रामीण परेशान हैं.

दरअसल, शनिवार को वृद्ध दुखिया बाई चौधरी का निधन हो गया. अंतिम संस्कार के लिए कोई उपयुक्त सुविधा या शेड न होने के कारण ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. इससे पहले भी इसी क्षेत्र के ग्राम दशरमन में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही की भी हद हो गई: जिला अस्पताल के टेबल पर बिछा दी मरीज की बेडशीट, फिर डिप्टी कलेक्टर ने लगाई स्टाफ की क्लास

इसके बाद जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने ग्राम पंचायतो से जानकारी लेकर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं बन सकी है और लोग खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुक्ति धाम में शेड लगाने और उचित इंतजाम की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H