अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। जिले के ढीमरखेड़ा थाने से महज 2 किलोमीटर दूर परासी हार में शनिवार रात जुआरियों की महफिल जमी थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की टीम ने दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई।
हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए बहुत सारे जुआरी भाग निकले। लेकिन पुलिस ने 6 जुआरियों की पांच मोटरसाइकिल और 33 हजार पांच सौ रुपए जब्त कर लिया। थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। मौके से भाग निकले वाहन चालक और जुआरियों के संबंध में भी जांच की जा रही है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जुआरियों का गिरोह लंबे समय से जंगल क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित कर रहा है। जुआरी जगह बदल-बदलकर जुआ खेला जा रहे हैं। पुलिस की दबिश से पहले ही वे जंगल और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


